ਅੰਗਰੇਜ਼ੀ ਨਾਲ ਸਾਡੀ ਯਾਰੀ ਹੈ ! ਸਾਨੂੰ ਹਿੰਦੀ ਬਹੁਤ ਪਿਆਰੀ ਹੈ ! ਅਸੀਂ ਹਰ ਭਾਸ਼ਾ ਸਤਿਕਾਰੀ ਹੈ ! ਪੰਜਾਬੀ ਨਾਲ ਸਰਦਾਰੀ ਸਾਡੀ ! ਤਾਂ ਪੰਜਾਬੀ ਨਾਲ ਸਰਦਾਰੀ ਹੈ ! (ਅਰਸ਼ੀ ਜੰਡਿਆਲਾ ਗੁਰੂ )

Search This Blog

Thursday, June 27, 2019

ख्याल रखना सीखिए उन लोगों का आप जिनके अजीज हैं

ख्याल रखना सीखिए उन लोगों का, आप जिनके अजीज हैं
क्योंकि और सब कुछ मिल जाता है, बस अच्छे लोग जल्दी नहीं मिलते.
जो आपकी परवाह ना करता हो, उसकी फ़िक्र में ना दिल जलाइए
जिसके दिल में आप हों, उसे हीं अपनी दुनिया का हिस्सा बनाइए.
खुदगर्जी का दौर है, कोई किसी की परवाह करता नहीं
अब यहाँ कोई भी रिश्ता, स्वार्थ के बिना टिकता नहीं.
रिश्ते से परवाह खत्म हो जाए तो कुछ बाकि बचता नहीं है
प्रेम की आत्मा है परवाह, इसके बिना प्रेम टिकता नहीं है.
परवाह किसी की इतनी हीं करो कि वो आपको अपनी जागीर ना समझ ले
घमंड ना उसे इतना हो जाये कि आपको गरीब और खुद को अमीर ना समझ ले.
जिसे आपकी परवाह हो वो आपके लिए वक्त निकाल हीं लेगा
दुनिया भर की व्यस्तता के बीच भी रिश्तों को सम्भाल हीं लेगा.
प्यार लोगों को परवाह करना सिखा हीं देता है
साधारण रिश्ते को भी खूबसूरत बना हीं देता है.
माता-पिता से ज्यादा कोई किसी की परवाह करता नहीं है
माँ-बाप से ज्यादा कोई किसी को प्यार करता नहीं है.
बहुत कर ली परवाह खुदगर्जों की, अब ना किसी से दिल लगाना है
जिसके लिए मैं नहीं खास, उसे अपना खास नहीं बनाना है.
या तो लोग अतीत का रोना रोते हैं, या भविष्य की परवाह करते हैं
और सैंकड़ों बहाने बना, वर्तमान को लापरवाही से यूँ हीं खोते हैं.

No comments:

Post a Comment