सवाल : कार्बन मोनोऑक्साइड तथा नाइट्रोजन गैस के गैसीय मिश्रण को क्या कहा जाता हैं ?
जवाब : प्रोड्यूसर गैस
सवाल : वैज्ञानिक समाजवाद का श्रेय किसे दिया जाता हैं ?
जवाब : कार्ल मार्क्स को
सवाल : डीजल लोकोमोटिव वर्क्स की स्थापना कब हुई ?
जवाब : 1964 में
सवाल : कौन सा कोयला भूरा कोयला के नाम से जाना जाता है ?
जवाब : लिग्नाइट कोयला
सवाल : प्रकृति का सुरक्षा वॉल्व किसे कहा जाता हैं ?
जवाब : ज्वालामुखी को
सवाल : राष्ट्रीय मानसिक विकलांग संस्थान कहां स्थित हैं ?
जवाब : हैदराबाद में
सवाल : लंगर प्रथा किसने शुरू की ?
जवाब : गुरु अंगद देव ने
सवाल : भारत का सबसे गन्दा रेलवे स्टेशन कौन सा है ?
जवाब : इस्लामपुर रेलवे स्टेशन (बिहार) |
No comments:
Post a Comment