इतिहास उसी को पूजेगा
जो सबसे जा कर नही पूछेगा
जो ठान लिया अपने मन मे
उस लछ्य मे खुद को सीचेंगा
इतिहास…………
जो हार से न डर जाता हो
जो थोड़े मे न घबराता हो
जो किस्मत को नही कोसेगा
जो कैसे मुम्किन हो सोचेगा
इतिहास………..
जिसमे है सेहने की आदत
जिसके सीने मे है ताकत
जो स्वयम हीन न सोचेगा
जो हर मुस्किल को रौंदेगा
इतिहास………….
जिसमे है सीखने की आदत
जो तानो से होता नही आहत
जो अपनी कमियो को जानेगा
फिर जान कर उसको पाटेगा
इतिहास…………..
जो सच के लिए खड़ा होगा
जो मौत से भी न डरा होगा
हो कांटो भरी राहे फिर भी
जो इमान का पथ ही चुनलेगा
इतिहास……….
No comments:
Post a Comment