खुदा का नहीं अपनों का मारा हूँ,
मैं खुद से नहीं ज़माने से हारा हूँ।
समझ न सका कोई मुझे, मैं भी,
इंसानी दुनिया का एक तारा हूँ !
मुझे फर्क नहीं पड़ता ज़माना क्या कहे,
मलाल ये है उसकी नजर में आवारा हूँ ।
कब से, इंतज़ार में हूँ, वो आये, कहे,
मैं उसकी जिंदगी का अहम् सितारा हूँ।
तुम ठहरे इठलाते इतराते बहते दरिया से,
“धर्म” ठहराव लिए स्तब्ध एक किनारा हूँ ।
No comments:
Post a Comment