1. पूरी नींद लें
अच्छी और भरपूर नींद लें! हालांकि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में किसी के पास आराम करने के लिए पर्याप्त समय नहीं है पर अगर आप स्वस्थ जीवन जीना चाहते है तो किसी भी तरह पूरी नींद लें. यदि आप पूरी नींद नहीं लेंगे तो आप कई बीमारियों के आदि हो सकते है! हमें फिट और स्वस्थ रहने के लिए मिनिमम 7 से 8 घंटें की नींद की जरुरत होती है अगर आप इससे कम सोते है तो आपकी याददाश्त कमजोर हो सकती हैं और आप हमेशा थकान महसूस करोगे. इसलिए पूरी नींद लें तभी आप फिट रहे सकते हैं।
2. भरपूर पानी पिएं
पानी हमारे शरीर के लिए सबसे जरुरी है इसके बिना जीवन असंभव है इसी से आपका शरीर चलता है! अगर आप निरोगी काया पाना चाहते है तो भरपूर पानी पिएं (कम से कम 3 लीटर). कभी भी शरीर में पानी की कमी ना होने दें. हमेशा फिट रहने के लिए आज ही अपनाये ये अच्छी आदत।
3. अच्छा खान-पान करें
अच्छे जीवनशैली जीने के लिए खान-पान सबसे अधिक भूमिका निभाता है अगर आप स्वस्थ और अच्छा खाना खाते है तो आप हर तरह की बीमारी से बच सकते है और अगर आप खान-पान में लापरवाही करते है तो आपको आपका खाना ही रोगी बना देगा. इसलिए हमेशा अच्छा खान-पान करें।
4. नियमित रुप से व्यायाम करें
व्यायाम उम्र बढ़ाता है और हमारे शरीर को मजबूत बनाता है अगर आप नियमित रुप से व्यायाम करते है तो आप अनके रोगों से दूर रहे सकते हैं! अगर आप हमेशा फिट और स्वस्थ जीवन शैली जीना चाहते है तो नियमित व्यायाम करें।
5. सकारात्मक सोच अपनाये
मनुष्य के जीवन में सोच सबसे अधिक भूमिका निभाती है. अगर आपकी सोच सही नहीं है तो आप अपनी जिंदगी में कभी खुश नहीं रहे सकते. जैसा हम सोचते वैसे ही बन जाते है इसलिए अच्छा सोचे ताकि आप अच्छे बन सकें! सकारात्मक सोच अपनाये और नकारात्मक सोच को दूर रखें।
अगर आप अपने जीवन में आज से ही ये 5 अच्छी आदत अपना लेते है तो आप हमेशा फिट और स्वस्थ रहे सकते हैं।
निष्कर्ष
तो ये वो 5 अच्छी आदत (good habit) थी जिन्हें अगर आप अपने दैनिक जीवन में फॉलो करते हो तो आपकी जिंदगी बिलकुल बदल सकती है और आप हमेशा फिट रहे सकते हो. आशा करता हूं आप इन आदतों को जरुर अपनाओगे।
अगर आपको इस पोस्ट में बताई गई 5 अच्छी आदत ऐसी लगे जिन्हें अगर आप अपना ले तो आप एक स्वस्थ जीवनशैली जी सकते है या आपको कोई और अच्छी आदत पता है जिससे हमेशा फिट रहे सकें तो उसके बारे में कमेंट में बताएं।
No comments:
Post a Comment