ਅੰਗਰੇਜ਼ੀ ਨਾਲ ਸਾਡੀ ਯਾਰੀ ਹੈ ! ਸਾਨੂੰ ਹਿੰਦੀ ਬਹੁਤ ਪਿਆਰੀ ਹੈ ! ਅਸੀਂ ਹਰ ਭਾਸ਼ਾ ਸਤਿਕਾਰੀ ਹੈ ! ਪੰਜਾਬੀ ਨਾਲ ਸਰਦਾਰੀ ਸਾਡੀ ! ਤਾਂ ਪੰਜਾਬੀ ਨਾਲ ਸਰਦਾਰੀ ਹੈ ! (ਅਰਸ਼ੀ ਜੰਡਿਆਲਾ ਗੁਰੂ )

Search This Blog

Thursday, July 4, 2019

एक बार एक स्कूल मे आग लग गई

एक बार एक स्कूल मे आग लग गई,
और स्कूल की छुट्टी हो गई.
सब बच्चे स्कूल से घर ख़ुशी-ख़ुशी जा रहे थे.

खुश इसलिए की स्कूल मे आग लग गई.
अब स्कूल में नही आना पड़ेगा.

लेक़िन एक बच्चा बड़ा दुखी होकर स्कूल से जा रहा था.

टीचर ने उसको देखा उसे अपने पास बुलाया और पूछा,
“बेटा सब बच्चे तो इतने ख़ुश हैं,
लेकिन तुम दुखी क्यों हो?”

लड़का बोला : “आग से स्कूल ही तो जला है,
मास्टर तो सारे बच गये.
कल पार्क मे बिठाकर पढ़ाने लगेंगे.”

2. पिंटू : दादी नींद नहीं आ रही है,
TV देख लूँ….???

दादी : मुझसे बातें कर ले..

पिंटू : दादी क्या हम हमेशा 6 ही रहेगें..?
आप, मम्मी, पापा, दीदी, मैं और मेरी बिल्ली.

दादी : नहीं बेटा, आप के लिये कल डॉगी भी आ रहा है.
तो 7 हो जायेंगे.

पिंटू : पर…दादी डॉगी तो बिल्ली को खा जायेगा,
तो फिर 6 हो जायेंगे.

दादी : नहीं बेटा, आपकी शादी हो जायेगी तो फिर 7 हो जायेंगे.
पिंटू : फिर बहन चली जायेगी शादी करके, तो फिर 6 हो जायेंगे.

दादी : बेटा.. फिर आपका बेटा.. हो जायेगा तो फिर 7 हो जायेंगे.
पिंटू : तब तक आप मर जाओगी तो वापस से 6 हो जायेंगे.

दादी : कुत्ते…जा TV देख.

No comments:

Post a Comment