ਅੰਗਰੇਜ਼ੀ ਨਾਲ ਸਾਡੀ ਯਾਰੀ ਹੈ ! ਸਾਨੂੰ ਹਿੰਦੀ ਬਹੁਤ ਪਿਆਰੀ ਹੈ ! ਅਸੀਂ ਹਰ ਭਾਸ਼ਾ ਸਤਿਕਾਰੀ ਹੈ ! ਪੰਜਾਬੀ ਨਾਲ ਸਰਦਾਰੀ ਸਾਡੀ ! ਤਾਂ ਪੰਜਾਬੀ ਨਾਲ ਸਰਦਾਰੀ ਹੈ ! (ਅਰਸ਼ੀ ਜੰਡਿਆਲਾ ਗੁਰੂ )

Search This Blog

Tuesday, December 12, 2017

Meri Maa - Kavita Moriya

मेरी सबसे प्यारी माँ, मॉम कहूँ या म्ममा..
तुम शरीर हो माँ और हम तो तेरी परछाइ,
उस  ख़ुदा की हम पे नैमते, जो तू हम पर करे रहमते..
हमारे हँसने से रोने तक, हमारे जगने से सोने तक,
जिसकी हम पर दुहाईयाँ वो है मेरी सबसे प्यारी माँ…
मॉम कहूँ या मम्मा.. तुमने सुनाई बचपन में कितनी कहानियां ,
हमने तुम से सिर्फ की लड़ाईयां….,
माँफ कर दो माँ वो सारी बुराइयाँ
हमको तो पसंद है माँ तेरी अच्छाईयां ,
तुझसे से जुदा न रह पायंगे तुझसे जुदा न साँस लें पायंगे..
जैसे आसमान अधूरा चाँद के बिना वैसे हम अधूरे हैं तेरे बिना,
यही है माँ हमारी सच्चाईयां,
माँ तुझमे है हमारी खुदाईयां..
मॉम कहु या मम्मा..
– कविता मौर्या

No comments:

Post a Comment