नशा नशा है धुंआ धुंआ है।
मजा मजा है कुंआ कुंआ है।
कुँवें से पाउडर खींचे नाक
खींचे नाक चाटे जुबान
दो और सुलगना है बाकी
दो और नये आ रहे मेहमान
किस्स लेकर दो गाली का तड़का
गाली का तड़का ले उड़ा पतंगा
उड़ा पतंगा कर रहा है पंगा
पंगे में हुआ बदन भी नंगा
आओ, नूतन वर्ष मना लें - हरिवंशराय बच्चन (Ads )
नंगा नाच कर रही जवानी
भरा है रम विस्की का पानी
खींच खींच के हुई दीवानी
हुई गालियाँ याद जुबानी
जुबां में शोर आँखों में ख़ामोशी
देखो भर रहा यौवन मदहोशी
मदहोशी में खुल गई स्कर्ट
किसी ने टांगी पंखे पर शर्ट
पंखे से शर्ट देख रही तमाशा
नशा बना है यौवन का प्यासा
खून में कोकीन संग हेरोइन
बिगड़ बैठी तन मन की भाषा
मुश्किल हुआ जीवन हालात
ड्रग्स बनाया ऐसा हवालात
निकलो तो जा सकती जान
मिली फंस इसमें नशेड़ी पहचान
— Lokesh Indoura
एक डोर में सबको जो है बाँधतीवह हिंदी है - गिरिजा कुमार माथुर. (Ads )
No comments:
Post a Comment