Aap MLA Madam Jivanjot Amritsar
कांग्रेस के पंजाब प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू और अकाली दल (बादल) के माझे के जरनैल बिक्रम सिंह मजीठिया को हराने वाली आम आदमी पार्टी की विधायक जीवन जोत कौर को इंटरनेट मीडिया के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है। आरोपित ने फेसबुक पर महिला विधायक के खिलाफ भद्दी शब्दावली का भी इस्तेमाल किया है। उधर, विधायक ने इस बाबत डीजीपी वीके भांवरा और सीपी अरुणपाल सिंह को शिकायत की है। प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने छेहरटा स्थित नारायणगढ़ के पेराडाइज कालोनी निवासी सिकंदर सिंह के खिलाफ आइटी एक्ट और जान से मारने की धमकियां देने के आरोप में थाना मकबूलपुरा में केस दर्ज कर लिया है।
Who Will Win In Sangrur Seat ( Aap,Akali,Or Congress)
पुलिस की साइबर शाखा आरोपित तक पहुंचने के लिए सिकंदर सिंह का खाका खंगाल रही है। सीपी ने दावा किया है कि आरोपित को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। महिला विधायक ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले उसे जानकारी मिली थी कि सिकंदर सिंह नाम के व्यक्ति ने अपनी फेसबुक पर आइडी बनाई है। आरोपित अपनी आइडी के जरिए उसपर भद्दी और अश्लील टिप्पणियां कर रहा है। उसकी कार्यशैली पर भी टिप्पणियां कर रहा है। इस बाबत उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई है। फिलहाल अभी यह पता नहीं लग सका है कि आरोपित किस पार्टी से संबंध रखता है।
No comments:
Post a Comment