ਅੰਗਰੇਜ਼ੀ ਨਾਲ ਸਾਡੀ ਯਾਰੀ ਹੈ ! ਸਾਨੂੰ ਹਿੰਦੀ ਬਹੁਤ ਪਿਆਰੀ ਹੈ ! ਅਸੀਂ ਹਰ ਭਾਸ਼ਾ ਸਤਿਕਾਰੀ ਹੈ ! ਪੰਜਾਬੀ ਨਾਲ ਸਰਦਾਰੀ ਸਾਡੀ ! ਤਾਂ ਪੰਜਾਬੀ ਨਾਲ ਸਰਦਾਰੀ ਹੈ ! (ਅਰਸ਼ੀ ਜੰਡਿਆਲਾ ਗੁਰੂ )

Search This Blog

Saturday, September 14, 2019

जानती हूं आज तू मुश्किल में घिर गया - शिशिर मधुकर


मैं जानती हूं आज तू मुश्किल में घिर गया
तू ही नहीं ये वक्त तो कितनों का फिर गया

तेरा कसूर ये है कि तू सच के साथ था
वो झूठ था शैतान के पैरों में गिर गया

जब चांद भी आकाश में घटने की ओर था
इस धरा पे देखो तो बढ़ता तिमिर गया

ये झूठ और सच के तो बैर कब से रहे हैं
निर्दोष का ही पर सदा बहता रुधिर गया

यूं ही नहीं वो आज उस ऊंचाई पे चढ़ा
वो न्याय की बातों पे बस बनता बधिर गया

शिशिर मधुकर

No comments:

Post a Comment