पहेली – वह क्या है जिसका आना भी ख़राब है और जाना भी ख़राब है ?
जवाब – आँख
पहेली – रात में मैं रोती हूँ और दिन में सुकून से सोती हूँ. बताओ मैं कौन हूँ ?
जवाब – मोमबत्ती
पहेली – ऐसा कौन सा अपराध है जिसे करने की कोशिश की जाए तो उसकी सजा है लेकिन अगर कर लिया जाए तो कोई सजा नहीं ?
जवाब – आत्महत्या
पहेली – ऐसी कौन सी चीज है जिसे हम दिन में कई बार उठाते हैं और कई बार रखते हैं ?
जवाब – कदम
पहेली – अगर एक मुर्गा सुबह अंडा देता है तो वह उसके मालिक को कब मिलेगा ?
जवाब – कभी नहीं, क्योंकि मुर्गा अंडा देता ही नहीं
पहेली – वह क्या है जो पूरा कमरा भर देता है मगर जगह बिलकुल भी नहीं घेरता है ?
जवाब – प्रकाश
पहेली – गोलू और मोलू दोनों दोस्त हैं. एक दिन गोलू की मुर्गी ने मोलू के घर जाकर अंडे दिए तो बताओ अब अंडे किसके हुए गोलू के या मोलू के ?
जवाब – मुर्गी के
पहेली – वह कौन है जो सुबह से लेकर शाम तक सूरज की तरफ ही देखता रहता है ?
जवाब – सूरजमुखी
पहेली – ऐसा कौन सा फल होता है जिसके ऊपर पत्ता होता है ?
जवाब – मक्का
पहेली – ऐसी कौन सी चीज है जिसे हम काटते हैं, पीसते हैं, बाँटते हैं लेकिन खाते नहीं ?
जवाब – ताश के पत्ते
No comments:
Post a Comment