ਅੰਗਰੇਜ਼ੀ ਨਾਲ ਸਾਡੀ ਯਾਰੀ ਹੈ ! ਸਾਨੂੰ ਹਿੰਦੀ ਬਹੁਤ ਪਿਆਰੀ ਹੈ ! ਅਸੀਂ ਹਰ ਭਾਸ਼ਾ ਸਤਿਕਾਰੀ ਹੈ ! ਪੰਜਾਬੀ ਨਾਲ ਸਰਦਾਰੀ ਸਾਡੀ ! ਤਾਂ ਪੰਜਾਬੀ ਨਾਲ ਸਰਦਾਰੀ ਹੈ ! (ਅਰਸ਼ੀ ਜੰਡਿਆਲਾ ਗੁਰੂ )

Search This Blog

Sunday, July 14, 2019

तनाव हमारी जिंदगी का हिस्सा है

तनाव हमारी जिंदगी का हिस्सा है लेकिन यह लंबे समय तक बना रहे तो मानसिक संतुलन प्रभावित हो सकता है। इसलिए सही परामर्श व इलाज से अवसाद से बचाव कर सकते हैं।आइए जाने तनाव दूर रखने के 7 नियम:-

1. 'ना' कहना सीखें : यदि आपको लगे कि काम और ज्यादा नहीं कर सकते हैं तो 'मना' कर देना बेहतर है। ऐसा करने से काम को सही से व समय पर पूरा कर पाएंगे। साथ ही तनाव से भी बचेंगे।

2. कारण समझें : ज्यादातर लोग तनाव का कारण नहीं पहचान पाते। ऐसे में समाधान नहीं मिलता। इसलिए पहले कारण को समझने की कोशिश करें।

3. खुद को रिलैक्स करें : कई शोधों के अनुसार एक दिन में 20 मिनट, हफ्ते में तीन दिन नियमित व्यायाम से शरीर व दिमाग की स्थिति सही रहती है। रिलैक्स अवस्था में होने से तनाव ज्यादा प्रभावित नहीं करता और तनावपूर्ण अवस्था को आप बेहतर तरीके से संभाल पाते हैं।

4. संतुलित आहार लें : फल माइक्रोन्यूट्रिएंट्स, विटामिन और मिनरल के अच्छे स्त्रोत होते हैं। इन्हें नियमित खाने से दिमाग के न्यूरॉन्स का कार्य व विकास बेहतर तरह से होता है।

5 . सकारात्मक सोच रखें: असफलताओं की बजाय जीवन में जो हासिल किया है उस पर ध्यान दें। नकारात्मक भावना कम होगी व लक्ष्य पाने के लिए सकारात्मक ऊर्जा मिलेगी।

6. कार्यों की सूची बनाएं : किसी भी काम को समय पर पूरा न करना भी तनाव दे सकता है। 'टाइम चार्ट' बनाकर हर दिन, हफ्ते व महीने की कार्य सूची तैयार करें। स्टूडेंट्स जरूर फॉलो करें।

7. तरल पदार्थ लें : 7-8 गिलास पानी या तरल पदार्थ पाचनक्रिया को दुरुस्त रखने के साथ विषैले पदार्थों को शरीर से बाहर निकालता है। इससे दिमाग और शरीर को ऊर्जा मिलती है। फिर भी तनाव कम न हो तो किसी अनुभवी मनोचिकित्सक से संपर्क कर इलाज लें।

No comments:

Post a Comment