ਅੰਗਰੇਜ਼ੀ ਨਾਲ ਸਾਡੀ ਯਾਰੀ ਹੈ ! ਸਾਨੂੰ ਹਿੰਦੀ ਬਹੁਤ ਪਿਆਰੀ ਹੈ ! ਅਸੀਂ ਹਰ ਭਾਸ਼ਾ ਸਤਿਕਾਰੀ ਹੈ ! ਪੰਜਾਬੀ ਨਾਲ ਸਰਦਾਰੀ ਸਾਡੀ ! ਤਾਂ ਪੰਜਾਬੀ ਨਾਲ ਸਰਦਾਰੀ ਹੈ ! (ਅਰਸ਼ੀ ਜੰਡਿਆਲਾ ਗੁਰੂ )

Search This Blog

Friday, June 26, 2020

वो जिन्हे हमने सौंपी हैं




वो जिन्हे हमने सौंपी हैं
दिल की सभी धड़कनें……
वो अपना एक पल देने मे
हज़ार बार सोचते है…….




उम्र मत पूछो उनकी….
जो इश्क मै ड़ूबे रहते है….
वो हर वक्त जवां रहते है….
*जो महबूब की आंखो में खोए रहते है.



खामोशिया…. बोल देती है…
जिनकी… बातें नहीं होती…
इश्क़ वो भी करते है…….
जिनकी…. मुलाकाते नहीं होती ….!!



जिंदगी है नादान इसीलिए चुप हूँ,
दर्द ही दर्द है सुबह शाम इसलिए चुप हूँ,
कह दूँ जमाने से दास्तान अपनी,
उसमें आएगा तेरा नाम इसलिये चुप हूँ



डर मुझे भी लगा फासला देखकर,
पर मैं बढता गया रास्ता देखकर,
खुद बा खुद मेरे नजदीक आती गयी ,
मेरी मंजिल, मेरा होसला देखकर।।


अपने गमो की तू नुमाइश न कर,
यूँ क़ुदरत से लड़ने की कोशिश न कर,

जो हे कुदरत ने लिखा वो होकर रहेगा,
तू उसे बदलने की आजमाइश न कर ।।


No comments:

Post a Comment