राजनीति में कुछ एैसे गद्दार हैं आए।
वोट से उनको मतलब हैं देश भाड़ में जाए।
अरे क्या बोलते हैं ये पहले सोच तो ले।
क्या औकात रखते हो अपना मोल देखें।
जिस कश्मीर की खातिर हजारों जाने गई हैं
एक नहीं कई कई हमने जंगे लड़ी हैं ।
वो कश्मीर भारत से कैसे जुदा हो सकेगा ।
ऐसा सोचने वाला भी मिट्टी में गड़ेगा।
देखो मेरे भारत वासी इनकी सोच देखो।
इस चुनाव में इनको बिल्कुल वोट ना दो।
जब तुम देश की सोचोगे तो प्रेम बढ़ेगा ।
फिर एक बार मोदी पर ही विश्वास टिकेगा ।
आप, कांग्रेस, विपछी सारे साथ हुए हैं।
देश लूटने खातिर ये तैयार हुए हैं ।
इनकी मंशा पर तुम फिर पानी फेरो।
देश की सोचो बीजेपी को वोट तुम दो।
वरना पूर्ण बहुमत बिन कार्य अधूरा होगा ।
न.1 देश का सपना कभी ना पूरा होगा ।
में ना भाजपाई हूं ना कांग्रेसी हूं ।
में सिर्फ अपने देश का हितेषी हूं।
करता हूं ये अपील मेरी अपील सुनो ।
देश की खातिर मोदी पक्छ में वोट करो।
No comments:
Post a Comment