ਅੰਗਰੇਜ਼ੀ ਨਾਲ ਸਾਡੀ ਯਾਰੀ ਹੈ ! ਸਾਨੂੰ ਹਿੰਦੀ ਬਹੁਤ ਪਿਆਰੀ ਹੈ ! ਅਸੀਂ ਹਰ ਭਾਸ਼ਾ ਸਤਿਕਾਰੀ ਹੈ ! ਪੰਜਾਬੀ ਨਾਲ ਸਰਦਾਰੀ ਸਾਡੀ ! ਤਾਂ ਪੰਜਾਬੀ ਨਾਲ ਸਰਦਾਰੀ ਹੈ ! (ਅਰਸ਼ੀ ਜੰਡਿਆਲਾ ਗੁਰੂ )

Search This Blog

Saturday, December 9, 2017

De Salami Is Tirange

दे सलामी इस तिरंगे को

जिस से तेरी शान हैं,

सर हमेशा ऊँचा रखना इसका

जब तक दिल में जान हैं..!!

तैरना है तो समंदर में तैरो नालों में क्या रखा हैं,

प्यार करना है तो देश से करो औरों में क्या रखा हैं..!!

करता हूँ भारत माता से गुजारिश कि

तेरी भक्ति के सिवा कोई बंदगी न मिले,

हर जनम मिले हिन्दुस्तान की पावन धरा पर,

या फिर कभी जिंदगी न मिले..!!

न मरो सनम बेवफा के लिए ,

दो गज जमीन नहीं मिलेगी दफ़न के लिए ,

मरना है तो मरो  वतन के लिए,

हसीना भी दुपट्टा उतार देगी  तेरे कफ़न के लिए .!!

किसी गजरे की खुशबु को महकता छोड़ आया हूँ,

अपनी  नन्ही सी चिड़िया को चहकता छोड़ आया हूँ,

No comments:

Post a Comment